आदिम गूंज १९

उजाले से...

अक्सर सुना है लोगो को शिकायत करते
उजाले से भला क्या मिला हमें आजतक
उजाले ने तो आकर हमारे सामने
कर दी कितनी ही परेशानियां खड़ी
भला किसे जरूरत है उजाले की अब
जब अंधेरों से ही काम चल जाता है अब
और फ़िर अब तो
आदत सी हो गई है अंधेरों की
सीख लिया है अब तो उजाले के बिन जीना

...

उजाला तो महज भटकाता है
जाने किन उलजलूल सवालों में उलझाता है
अब भला कौन उसके बहकावे में आए
अपनी हरी भरी जिंदगियों में
बबूल और ऊंटकटारे बोए
और लहूलुहान पैरों से
बाकियों की तरह जिंदगी की दौड़ दौड़े

...

जब से अंधेरों में सिमट आई है मंजिले
उनके भी पहुंच के भीतर
जब औरों की तरह
उठाकर फ़ायदा अंधेरों का
उन्होंने भी खोज ली है
काफ़ी मशक्कत के बाद
सुरंगो भरी वो चोर गली
और खोद ली है अपने घरों तक
कई नई सुरंगो का मकड़जाल
चोरी छिपे उस चोर गली तक
जिसके मुहाने पर है मौजूद
बेलगाम समृद्धि का अकूत खजाना
जिसपर था कब्जा अब तक
चंद चुने हुए लोगो और घरानो का
अब वे भी तो हो गए हैं हिस्सेदार
उन चमकीले चटकीले सपनो का
और हाथ बढाकर छू कैद कर सकते हैं उन्हें
अपनी रूखी खुरदुरी हथेलियों में
अपने ही बूते अपनी बुद्धि बल कौशल से

...

अंधेरों की चाहत में
छलबल और झूठ प्रपंच से
हाथ मिलाकर
देशनिकाला दे दिया जबसे
गदहे पर बिठलाकर
सच्चाई ईमानदारी और मेलप्रेम जैसे
उज्जड गवारों को जिन्हें नहीं है तमीज
बदलते समयो के रंगरूप में/ खुद-ब-खुद
ढल जाने की
कितना चैन है हर तरफ़
कहीं कोई अप्रिय असहज तान की गूंज नहीं
जो कर दे रंग में भंग मस्ती भरे महफ़िल का

...

पर उजाले ने दबे पांव आकर
कर दिया है सब कुछ चौपट
और लेकर आया है वो साथ अपने
कीड़े मकौड़े सा रेंगते
अनगिनत दावेदारों का
एक अंतहीन हुजूम
जिन्होंने ठानी है
बरसो की भूख मिटाने की
सब कुछ को हजम कर जाने की
किसी छापेमार दस्ते सा
तहस नहस करने की
चोरी छिपे सेंध मारी के
उन तमाम बेहतरीन और नायाब मंसूबो का
ताकि हो पर्दाफ़ाश अंधेरों की करतूतों का
और साकार हो उजाले का सपना हर दिल हर घर में

...
...

-उज्जवला ज्योति तिग्गा-

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें